ताजा खबरलखीमपुर खीरी

छठ पूजा की तैयारियो का जायजा लेने सेठघाट पहुंचे डीएम-एसपी, देखा छठ पूजा घाट, परखी तैयारियां

लखीमपुर खीरी __

दमदार 24न्यूज़ संवाददाता शिवकांत शुक्ला _

छठ पूजा की तैयारियो का जायजा लेने सेठघाट पहुंचे डीएम-एसपी, देखा छठ पूजा घाट, परखी तैयारियां

लखीमपुर खीरी 06 नवंबर। बुधवार को सेठघाट पहुंचकर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए की गई तैयारियों को परखा, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। तहसील, ब्लॉक, जिला पंचायत और नगर पालिका प्रशासन को पूजा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चाकचौबंद करने के निर्देश दिए।

डीएम-एसपी ने छठ पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष व संरक्षक से बातचीत की। इसके बाद पूजास्थल, घाट की साफसफाई, नदी में सुरक्षित दूरी तक बैरिकेडिंग सहित विभिन्न मूलभूत और जरूरी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया, अधिकारियों को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित ढंग से छठ पूजा संपन्न कराने के निर्देश दिए। डीएम ने छठ पूजा पर्व की दृष्टिगत अपनी घोषणा के क्रम में क्रिटिकल गैप से बनवाए सड़क मार्ग का निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी जनपदवासियों व श्रद्धालुजनों को भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व ‘छठ’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छठी मइया की कृपा से लोक आस्था का यह महापर्व संपूर्ण सृष्टि के लिए सुख-समृद्धि तथा आरोग्यता का कारक बने, यही कामना है।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन गौतम, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड प्रथम केके झा, एसडीएम (सदर) अश्वनी कुमार सिंह, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button