महाराष्ट्र __
दमदार 24न्यूज़ __
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के सामने ऐसी चुनौती रख दी है जिसे पूरा करने में उनका दम फूल जाएगा। जान निकल जाएगी।
मोदी ने कहा है कि – ये लोग सार्वजनिक तौर पर स्वातंत्र्य वीर सावरकर और बाला साहब ठाकरे की प्रशंसा करके दिखाएं।
इनसे नहीं हो पाएगा क्योंकि ये करते ही इनका सबसे वफ़ादार वोट बैंक नाराज़ हो जाएगा।
इस मामले में इंदिरा गांधी बेहद समझदार राजनेता थीं। उन्होंने वीर सावरकर को हमेशा भारत की महान संतान और स्वतंत्रता सेनानी कहा और अल्पसंख्यक वोट की परवाह किए बिना, वीर सावरकर पर डाक टिकट जारी किया।
उनके समय सावरकर की स्मृति में सरकारी किताबें छापी गईं।
इंदिरा गांधी ने सावरकर की याद में एक डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म बनवाई और सावरकर मेमोरियल फंड को निजी तौर पर चंदा दिया।
इंदिरा गांधी ने सावरकर को “शौर्य का प्रतीक” कहा और डाक विेभाग ने उन्हें “भारत की महान संतान” कहा।
लेकिन अब कांग्रेस मुस्लिम लीग बन चुकी है।
उससे नहीं हो पायेगा। अफ़सोस है कि उद्धव जी भी इनके चक्कर में ऐसा फंसे हैं कि उनसे भी नहीं हो पाएगा।
ये दोनों व्यक्तित्व सावरकर और बाल ठाकरे महाराष्ट्र के हर वर्ग में असाधारण सम्मान से देखे जाते हैं। लेकिन राजनीति भी अजीब चीज़ है।