भारत को लेकर आग उगलने वाले जस्टिन ट्रूडो अपने बयानों से पलटे, कबूली खालिस्तानी आतंकियों को शरण देने की बात
‘कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो’ के सुर हाल ही में बदलते हुए नजर आए हैं. यह पहली बार है जब उन्होंने स्वीकार किया कि कनाडा की धरती पर खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं. हालांकि, ट्रूडो ने यह भी साफ किया कि सभी सिख खालिस्तानी नहीं हैं।
ट्रूडो ने यह बयान ‘ओटावा के पार्लियामेंट हिल’ पर पिछले सप्ताह दिवाली समारोह के दौरान दिया था. उन्होंने भारतीय कनाडाई प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कनाडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के समर्थक हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे सभी हिंदू कनाडाई समुदाय को प्रतिनिधित्व करते हैं. इस बयान में ट्रूडो ने यह स्वीकार किया कि कनाडा में खालिस्तान समर्थक मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सभी सिख समुदाय के लोग खालिस्तानी नहीं हैं।