अजमेर
23 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत: देर रात ऑफिस का काम निपटा कर सोई थी, सुबह सीने में दर्द उठा.
अजमेर में देर रात 3 बजे ऑफिस का काम खत्म कर सोई 23 साल की युवती की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गुरुवार सुबह 5 बजे के आसपास अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। उसने परिजनों से सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। घरवाले तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चाचा अंकुश राठी ने बताया कि भतीजी कशिश टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में ऑनलाइन काम करती थी। रात में काम करने के बाद जब वह 3 बजे सो गई। सुबह 5:30 के करीब अचानक उसके सीने में दर्द होने लगा। उसे जेएलएन अस्पताल लेकर गए थे। उसे हार्ट अटैक आया था। उसके पिता अनूप राठी अजमेर में ही किराने की दुकान चलाते हैं। कशिश का एक छोटा भाई भी है।
कम उम्र में क्यों आ रहे हार्ट अटैक?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, हर साल करीब 6 करोड़ लोगों की मौत होती है।
इनमें से लगभग 32% मौतों की वजह कार्डियोवस्कुलर डिजीज है।