
प्रयागराज __
दमदार 24न्यूज़ __
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में डुबकी लगाएंगी दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक, एप्पल कंपनी की उत्तराधिकारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स
लॉरेन पाॅवेल, पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) पर प्रथम डुबकी के साथ संगम की रेती पर कल्पवास भी करेंगी
उनके ठहरने की व्यव्स्था निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में की गई है
वह 29 जनवरी तक उनके शिविर में रहकर सनातन धर्म को समझेंगी।