ब्रेकिंग ।प्रतापगढ़। एसपी डाक्टर अनिल कुमार ने पेश की मानवता की मिसाल,
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अरविन्द मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट
सड़क के दुर्घटना में घायल युवक के इलाज करते नजर आये प्रतापगढ़ के एसपी
दरअसल प्रतापगढ़ एसपी डाक्टर अनिल कुमार,कोतवाली देहात क्षेत्र के भुवालपुर में ई रिक्शा की टक्कर से घायल हुआ था बाइक सवार युवक,लीलापुर थाना समाधान दिवस से वापस मुख्यालय आ रहे थे एसपी डाक्टर अनिल कुमार,एसपी ने गाड़ी से उतरकर युवक का किया इलाज
जनमानस ने एसपी के इस कार्य की बहुत ही सराहना किया ॥