
गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
ग्राम सभा धर्मदासपुर में गरीबों असहायों के मसीहा चंद्र प्रकाश मिश्रा ( शंकर) कोटेदार (प्रधान प्रतिनिधि ) ने आज अपनी माताजी स्व. चंद्रकली देवी की पुण्यतिथि पर हजारों गरीबों को ठंढ से बचने के लिए कम्बल वितरण किया कम्बल पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान खिली नजर आई
प्रधान प्रतिनिधि ने अपनी माता जी को याद करते हुए बताया कि यह सेवाभाव हमे माताजी के द्वारा ही प्राप्त हुआ है माताजी कहा करती थी कि गरीबों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के बराबर होता है और यह सेवभाव निरंतर चलता रहेगा
इस मौके पर अमऊ प्रधान प्रतिनिधि राम नयन मिश्रा (बब्लू) प्रधान गरथौली अनूप चतुर्वेदी (मोनू) पूर्व प्रधान शारदा मिश्रा वेद प्रकाश शुक्ला ओम प्रकाश मिश्रा कल्लू मिश्रा राम प्रताप पांडेय श्याम नारायण शुक्ला आदि क्षेत्र के वरिष्ठ एवं सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे सभी ने प्रधान प्रतिनिधि शंकर मिश्रा की सराहना की ।