
समाजसेवी अखिलेश सिंह पर्वत को मिला मानव रत्न सम्मान 2025
नौकरी छोड़कर समाजसेवा में 2012 से लगे अखिलेश सिंह पर्वत
सुल्तानपुर कल मां शेरावाली न्याय धाम सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित मानव रत्न सम्मान 2025में युवा समाजसेवी,कोरोंनायोद्धा,ब्लडमैंन अखिलेश सिंह पर्वत को उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री माननीय वासुदेव मौर्य जी सदस्य राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के द्वारा मानव रत्न सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। अखिलेश पिछले 13 वर्षों से लगातर सामाजिक कार्यो में लगे हुए है।अखिलेश अबतक 37 बार रक्तदान करने के साथ 1689 लोगों को ब्लड दिला चुके हैंlअखिलेश दर्जनों ल़डकियों की शादी मित्रों के सहयोग से करा चुके हैं,अखिलेश दो दर्जन लोगों की इलाज के लिये मदद संबंधी मुहिम चलाकर मदद करवा चुके हैं ।अखिलेश 3000 से अधिक कंबल बांट चुके हैं,अखिलेश जिले के 54 बिना माँ बाप के बच्चों की अक्सर मदद करते हैं। अखिलेश कोरोनाकाल में 275 दिन लगातार सेवा कार्य कर रिकार्ड बना चुके हैं ।अखिलेश प्रतिदिन लोगों की मदद हेतु लगे रहते हैं lअखिलेश के इस सम्मान पर शिवाकांत पांडेय, यशवंत सिंह रज्जन,सर्वेश मिश्रा,रणजीत तिवारी,राकेश रंजन त्रिपाठी,ललित शुक्ला,राम बहादुर पाल,अभिनव सिंह,सतीश सिंह,राम बहादुर,शत्रुघ्न सिंह,सनी सिंह,शुभम विश्वकर्मा,अंकुल मिश्रा,राहुल सिंह, संदीप सिंह,रबी शर्मा,रामजीत मौर्य,जावेद अख्तर,दिलीप यादव, राहुल गुप्ता रोहित तिवारी आदि लोगों ने खुशी जाहिर किया है ।_