मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
समर्पण सेवा समिति द्वारा भव्य राम कथा का आयोजन किया गया __
दरअसल हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी समपर्ण सेवा समिति के द्वारा राम कथा का आयोजन किया गया
संस्था के संस्थापक मोती लाल पाण्डेय अध्यक्ष सुरेन्द्र सिँह कोषाध्यक्ष सुरजन सिँह सचिव सुनील गुप्ता व राकेश यादव आदि पदाधिकारीगण की उपस्थिति निरन्तर समावेश है
कथा वाचिका के रूप में अखिलेश्वरी जी (मानस माधुरी )चित्रकूट धाम के मुखारविंद से भक्त राम कथा का रसपान कर रहे है
समपर्ण सेवा समिति लगभग 24वर्ष से निरन्तर पवई तुंगा गाँव में कथा का आयोजन कर रहा है