उत्तर प्रदेशताजा खबर
पट्टी , से अमरगढ और ढकवा जाने वाले हाईवे पर शुभवा गांव के पास गिरा विशालकाय पेड़

पट्टी , से अमरगढ और ढकवा जाने वाले हाईवे पर शुभवा गांव के पास गिरा विशालकाय पेड़
हाईवे हुआ जाम आज रक्षाबंधन का त्योहार है और लोगों को अपने अपने रिश्तेदार के आना जाना है ईश्वर की कृपा थी कि पेड़ के नीचे कोई भी आया नहीं नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था 2 घण्टे से रास्ता जमा हैं अभी तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी नहीं आया जिम्मेदार लोग बने हुये है लापरवाह