श्री सनातन धर्म लीला समिति करोल बाग द्वारा रामवाटिका में मंचित होने वाली संतो की रामलीला की आज बैठक का आयोजन किया गया
नई दिल्ली __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता सूरज तिवारी की ख़ास रिपोर्ट _
श्री सनातन धर्म लीला समिति करोल बाग द्वारा रामवाटिका में मंचित होने वाली संतो की रामलीला की आज बैठक का आयोजन किया गया.. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित इस बैठक में संस्थापक सदस्य आचार्य राम गोपाल शुक्ल..अध्यक्ष.. अशोक कपूर जी .महामंत्री विशन स्वरूप गुप्ता जी कोषाध्यक्ष श्री सलेकचंद गुप्ता मंत्री..प्रवीण कपूर जी क़े आलावा समाज क़े गणमान्य बहुत से सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित थे.. मंगलाचरण के बाद बैठक का शुभारंभ हुआ.. 15 सितंबर को रामलीला मंचन हेतु भूमि पूजन की तैयारीयों को अंतिम रूप दिया गया..कार्यक्रम की सफलता क़े लिए सभी को अलग अलग दिए गए दायित्व की समीक्षा की गई..रामलीला मंचन क़े मंच मॉडल पऱ चर्चा हुई… जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया.कोषाध्यछ ने .पिछले वर्ष की बेलेंस सीट प्रस्तुत की जिसे पास किया गया.. भूमि पूजन को सफल बनाने और आँगत अतिथियों पऱ चर्चा…क़े आलावा बहुत सी अन्य आवश्यक बातों पर भी सिलसिलेवार चर्चा सम्पन्न हुई… रामलीला का भव्य मंचन किस प्रकार से सरल और सुगम हो सभी लोगों का सहयोग प्राप्त हो इस बात पर भी चर्चा की गई.. बैठक में लगभगव 40 पदाधिकारी सदस्य उपस्थित थे..अंत में शांति पाठ क़े साथ बैठक का समापन हुआ.. .!!