उत्तर प्रदेशताजा खबर
युवक को सांप ने काटा, दर्द से तड़प रहे युवक ने भी सांप को काटा, सांप की मौत

युवक को सांप ने काटा,
दर्द से तड़प रहे युवक ने भी सांप को काटा,
सांप की मौत हुई, युवक की जान बची…
बिहार के नवादा में रेलवे लाइन बिछा रहे मजदूर को
एक सांप ने डस लिया,
जिसके बाद गुस्से में युवक ने भी सांप को काट लिया,
रेलवे के अधिकारियों ने तुरंत युवक को
अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया,
जहां उसे एंटी वेनम दिया गया,
युवक की हालत ठीक है, सांप की मौत हो गई है…
सारांश: मर रहे हो तो मार कर मरो, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर मरने के अधिक चांज हैं, ज़हरीले सांपों पर जवाबी हमले में बचने के चांस भी हैं!