उत्तर प्रदेशताजा खबर
जहरीले जंतु के काटने से युवक अचेत, सीएचसी में भर्ती
जहरीले जंतु के काटने से युवक अचेत, सीएचसी में भर्ती
पट्टी, प्रतापगढ़। खेत में काम कर रहे युवक को जहरीले जंतु ने काट लिया। देखते ही देखते उसकी हालत खराब होने लगी। परिजन आनन-फानन में सीएससी लेकर आए। सीएचसी युवक का इलाज चल रहा है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कोहराव गांव के रहने वाले बृजेश कुमार वर्मा शनिवार की दोपहर 12:00 बजे के आस-पास अपने खेत में काम करने के लिए गया था। इस दौरान उसे किसी विषैले जंतु ने पैर में काट लिया। जिससे वह कुछ देर बाद अचेत होने लगा घर जाकर परिजनों को बताया कि किसी विषैले जंतु मेरे पैर में काट लिया है। परिजन उसे आनंद फानन में सीएचसी लेकर आए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।