मुम्बई __
दमदार 24न्यूज़ __
एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए है. अर्जुन कपूर ने कहा कि सलमान बिल्कुल भी गुस्से वाले या धमकी देने वाले इंसान नहीं हैं. हां उनको देखने में ऐसा लग सकता है, लेकिन सच कहूं तो वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं. जब भी कोई पहली बार सलमान खान से मिलता है. तो वो ज्यादा गर्मजोशी नहीं दिखाते. इसलिए लोग उनके बारे में ये सोच लेते हैं कि वो काफी सख्त इंसान है. लेकिन जब कोई थोड़ी देर भी उनके साथ रहता है. तो वो समझ जाता है कि सलमान खान सच में काफी ज्यादा नरम दिल इंसान हैं.