अपराधसुल्तानपुर
दरअसल सुल्तानपुर धनपतगंज के विकास अधिकारियों ने मनरेगा विभाग में कर दिया गजब का खेल
सुल्तानपुर ब्रेकिंग-
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट
दरअसल सुल्तानपुर धनपतगंज के विकास अधिकारियों ने मनरेगा विभाग में कर दिया गजब का खेल।समतल भूमि को तालाब दिखा करवा दिया गया लाखों का भुगतान।शासन के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम ने बीते 14 सितंबर 2023 को की थी जांच तो हुआ था खुलासा।जबकि उसी भूमि पर खंड विकास अधिकारी ने बीते 31.07.2023 को संयुक्त विकास आयुक्त को भेजी थी तालाब खुदाई की रिपोर्ट।खंड विकास अधिकारी ने दूसरे तालाब को ही नया तालाब दिखा करवा दिया था लाखों का भुगतान।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस नीति को मुंह चिढ़ाने में लगे धनपतगंज ब्लाक के विकास अधिकारी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचेगा मामला तो निपट सकते हैं कई अधिकारी।धनपतगंज ब्लाक के टीकर गांव से जुड़ा है मामला।