उत्तर प्रदेशताजा खबर
आगरा में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर जवान की मौत, बलिया का रहने वाला था श्रीकांत
आगरा में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर जवान की मौत, बलिया का रहने वाला था श्रीकांत
आगरा में ड्यूटी पर तैनात अग्निवीर (एयरफोर्स) जवान की मौत हो गई। जवान की पहचान बलिया के रेवती के नारायणपुर-पचरूखिया निवासी मनजी चौधरी का बेटा श्रीकांत चौधरी (22) के रूप में हुई है।श्रीकांत 13 जून को छुट्टी खत्म करके वापस ड्यूटी पर गया था। एयरफोर्स की ओर से परिजन को सूचना दी गई कि आप के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम होगा। अभी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है। परिजन ने बताया कि श्रीकांत चौधरी दिसंबर 2022 में अग्निवीर (एयरफोर्स) में भर्ती हुआ था। छह महीने पहले उसकी पोस्टिंग आगरा, अजीतनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर हुई थी।