उत्तर प्रदेशताजा खबर

थाना अमहिया पुलिस द्वारा शराब के नशे में मदहोश शराबी चालक के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कार हुई थाने में जप्त

थाना अमहिया पुलिस द्वारा शराब के नशे में मदहोश शराबी चालक के विरुद्ध शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई कार हुई थाने में जप्त…

सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के ऊपर एक इंडिगो टाटा कार क्रमांक MP04TA7184 का चालक कालेज चौराहा तरफ से काफी तेजगति से आते हुये दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो कार रोकते रोकते सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर के ऊपर बाउंड्री में ठोकर मार दिया जिस पर उक्त कार को रोककर कार के चालक से उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम प्रकाश उर्फ अखिलेश तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी जोरौट थाना मनगंवा जिला रीवा का होना बताया कार चालक के मुह से शराब जैसी दुर्गंध आने पर बीथ एल्कोवाईजर से के द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाया जाना पाये जाने पर एवं मौके से वाहन के वैध कागजात पेश नही करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाह फिरोज अंसारी निवासी डाक्टर कालोनी के पास रीवा थाना अमहिया जिला रीवा के दिनांक 04/11/24 के 14.30 बजे इंडिगो टाटा कार क्रमांक MP04TA7184 को चालक प्रकाश उर्फ अखिलेश तिवारी के कब्जे से जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। जप्तशुदा उपरोक्त कार को सूरक्षार्थ थाना परिसर में खडी कराया जाकर कार की चाभी एचसीएम के सुपुर्द की गई। उक्त कार चालक प्रकाश उर्फ अखिलेश तिवारी पिता दिनेश तिवारी उम्र 35 वर्ष निवासी जोरौट थाना मनगंवा जिला रीवा के व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने तथा मौके पर वाहन का कागजात ना प्रस्तुत करने का कृत्य मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185,130 (3)/177 के तहत कार्यवाही की गई महत्वपूर्ण भूमिका उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल प्र.आर. 873 मकरध्वज तिवारी आर.577 पीयूष मिश्रा आर. 204 विकास तिवारी आर. 520 विक्रम वर्मा,आर 232 मनोज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button