
आवास का पैसा के लिए महिलाएं परेशान प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने सांठगांठ कर भेजा दूसरे खाते में
कौशांबी। सरसावा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बौली गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी बुतुल भुकतभोगी गरीब एवं मजदूर महिला है भुक्तभोगी का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की सूची में है भुक्तभोगी के नाम पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की धनराशि आया है जो ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान के मिली भगत से भुकतभोगी के आवास का पैसा भुकतभोगी के खाते में न देकर दूसरे के खाता में भेज दिया है भुक्तभोगी अत्यंत गरीब एवं मजदूर महिला है भुक्तभोगी का मकान कच्चा एवं जर्जर है भुक्तभोगी किसी तरह पन्नी डालकर गुजर बसर कर रही है भुक्तभोगी का खाता संख्या 534101000 12712 बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चंपहा बाजार में है भुक्तभोगी ने आइजीआरएस खंड विकास अधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए एक सप्ताह के भीतर जांच कराकर स्पष्टीकरण जवाब देने का समय मांगा है। यदि भुकतभोगी के आवास का पैसा आया है तो भुकतभोगी के खाते में डालने की गुहार लगाई है।