सपा सांसद डा० एसपी सिंह पटेल का एक और घिनौना करतूत
आतंवादी संगठन को फंडिंग करने का आरोपी हुआ उनका ख़ास
संजय सरोज आतंकवादी संगठन ” लश्कर-ए-तैयबा ” को फंडिंग का करने का आरोपी है
UP एटीएस ने गिरफ्तार भी कर चुकी है
ऐसे में सपा सांसद डा० एसपी सिंह पटेल द्वारा आतंकवादी संगठन ” लश्कर-ए-तैयबा ” को अपने पास संरक्षण देने का क्या है इरादा
प्रतापगढ़ में जब से सपा जीती है प्रतापगढ़ फ़ैल रहा है आतंक
इस तरह के करतूत से लोगों में दिख रहा आक्रोश
अभी कुछ घंटो पहले ही सपा सांसद ने भाजपा कार्यकर्ता जो भाजपा से गद्दारी करके आये उनको बनाया अपना प्रतिनिधि, सपा कार्यकर्ताओं को पकडाया झुनझुना
सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता देख कुछ ही घंटो में दूसरी चिट्ठी लिखकर कांति सिंह को बनाया अपना प्रतिनिधि
ऐसे कन्फ्यूज सपा का सांसद कैसे करेगा विकास
जो खुद ही कन्फ्यूज है निर्णय लेने में तो करेगा बंटाधार ही