ब्रेकिंग प्रतापगढ़
मोदी के शपथ लेते ही पट्टी नगर के चौक पर डीजे के साथ धुंआधार आतिशबाजी।
प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लिया शपथ तो पट्टी में मना जश्न।
मोदी समर्थक और भाजपाइयों ने नारेबाजी कर किया खुशी का इजहार।
डीजे और मिठाई खिलाकर की आतिशबाजी।
पट्टी समेत जिले भर के ग्रामीण अंचल की बाजारों और चौराहों पर जमकर डीजे बजा कर आतिशबाजी की गई।