प्रतापगढ़
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एसपी ने जिले मे तबादला एक्सप्रेस चलाई है जो रुकने का नाम नही ले रही है।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बड़ा उलट फेर करते हुए जनपद के थानो के निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षको का तबादला कर दिया।जिससे जिले के पुलिस विभागमे हड़कम्प मच हुआ है।महिला उपनिरीक्षक प्रीती कटियार व उप निरीक्षक एहसानुलहक खां को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा जारी की गई सूची में सबसे पहले स्थानांतरण लालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित का किया है। उन्हें थाना कन्धई का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। जबकि कन्हई थाने के प्रभारी निरीक्षक रहे प्रदीप कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना बाघराय की कमान सौंपी गई है। निरीक्षक नीरज कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज की कमान दी गई। इसके अलावा उप निरीक्षक राधेश्याम को थानाध्यक्ष दिलीपपुर से थानाध्यक्ष कोहंडोर, उप निरीक्षक विवेक कुमार मिश्रा को थाना कोहंडोर से थानाध्यक्ष दिलीपपुर बनाया गया है। जबकि महिला उप निरीक्षक प्रीति कटियार को थानाध्यक्ष कोहंडौर व उप निरीक्षक एहसानुलहक खां चौकी प्रभारी मदाफरपुर को पुलिस लाइन भेजा गया। लापरवाही बरतने एवं जन शिकायत के कारण कांस्टेबल आशीष साहू पीआरबी 112 थाना कुंडा, कांस्टेबल सत्यम सिंह को थाना मांधाता से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।