
प्रतापगढ़- आबकारी
05-11-2023
संवाददाता अजीत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः _
शासन द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत , जिलाधिकारी महोदय के आदेश, उप आबकारी आयुक्त, प्रयाग राज के मार्गदर्शन तथा जिला आबकारी अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक-05-11-2023 को जनपद के क्षेत्र 04 -लालगंज के थाना लीलापुर एवं थाना लालालगंज के अंतर्गत संदिग्ध ग्राम हंडौर, बलदियान,जेवई ,पड़री, नया पुरवा एवं खजुरी में दबिश दी गई, जिसमें 05, अभियोग दर्ज़ किया गया एवं 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई एवं 350 kg लगन मौके पर नष्ट की गई ।
पुरे जनपद में दौरान दबिश बरामदगी का विवरण निम्न है:-
कुल 05 अभियोग दर्ज़ किये गए
लगभग 95 लीटर शराब को ज़ब्त किया गया
350kg लहन मौके पर नष्ट की गई
उक्त कार्रवाही आबकारी निरीक्षक लालगंज एवं आबकारी निरीक्षक पट्टी की संयुक्त टीम द्वारा की गई
अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही जारी रहेगी।