उत्तर प्रदेश
सहारनपुर जनकपुरी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही

सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
_सहारनपुर_
सहारनपुर जनकपुरी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही ।
नकली सोने के सिक्कों को असली बता कर करते थे ठगी ।
सोने के सिक्के बेच कर ठगी करने वाले गिरोह के आठ लोगों को किया गिरफ्तार ।
सभी ठग पश्चिम बंगाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं ।
गिरफ्तार ठगों के कब्जे से 577 नकली सोने के सिक्के बरामद किए गए हैं।।