प्रतापगढ़ सांसद के प्रतिनिधि बनें बी एल वर्मा
कोहड़ौर इलाके के बेंदूपट्टी गांव के रहने वाले बाबू लाल वर्मा पेशे से हैं अधिवक्ता।
शहर के अजीत नगर ,सदर मोड़ पर है बीएल वर्मा का आवास।
सांसद डॉ एस पी सिंह पटेल ने बीएल वर्मा को बनाया अपना प्रतिनिधि।
सांसद की गैर मौजूदगी में सरकारी मीटिंग और अन्य कार्यक्रमों में सांसद प्रतिनिधि के तौर पर करेगें प्रतिभाग।
सांसद की तरफ से अधिकृत पत्राचार करेगें बी एल वर्मा।
व्यवहारकुशल और सरल व्यक्त्तिव के हैं अधिवक्ता बाबू लाल वर्मा।
समर्थकों में हर्ष, लोग दे रहे बधाई।