
महाराष्ट्र __
दमदार 24न्यूज़ __
महाराष्ट्र में अवैध बांगलादेशी एवं रोहिंग्याओं पर चला बुलडोजर.
दरअसल महाराष्ट्र की सरकार ने पिंपरी चिंचवड़ के कुडलवाड़ी चिखली क्षेत्र में अवैध स्क्रैप दुकानों, गोदामों, झुग्गी और अनधिकृत मस्जिदों सहित 827 एकड़ से अधिक अतिक्रमित भूमि को मुक्त करते हुए बड़े पैमाने पर विध्वंस अभियान चलाया है.
यहां पर अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या निवासी व्यवसाय चला रहे थे, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई थी.
कल ही महाराष्ट्र सरकार ने 126 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार करके डीटेंशन सेंटर भेज दिया था.
हर रोज महाराष्ट्र से इन अवैध घुसपैठियों की गिरफ्तारी हो रही है और अबतक कइयों की डिपोर्ट भी हो चुकी है