
कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे ग्रामीण रिश्वत लेकर पीएम आवास वितरण करने का लगाये आरोप
विजयीपुर विकासखंड के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सुर्खियों में रहे ग्राम पंचायत गुरुवल में बीते दिन पात्रों को अपात्र बनाकर अपने चहेतों को प्रधान प्रतिनिधि सचिव द्वारा बिना पात्रता के आवास उपलब्ध करवाने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी शिकायत दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर अपात्रों को आवास मुहैया कराने व पात्रों को रिश्वत न देने पर सूची से नाम काट देने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया था| वही लगे आरोपों को सचिव मनीष कुमार प्रधान प्रतिनिधि द्वारा मनगढ़ंत निराधार असत्य आरोप लगाने की बात कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच करने को वीडियो शकील अहमद द्वारा बताया गया था| हाल में ही पीएम आवास लाभार्थी एक बुजुर्ग महिला रामादेवी(55) पत्नी मुनाई निषाद का मामला प्रकाश में आया है बुजुर्ग द्वारा आरोप लगाए गए हैं की प्रधान प्रतिनिधि पंचायत सहायक द्वारा 30 हजार रुपए अंगूठा दशक्त लगवाकर अशिक्षित होने के कारण धोखाधड़ी से पंचायत सहायक व प्रधान प्रतिनिधि धनराशि ने निकाल लिया है| जिससे लाभार्थी महिला का आवास पूर्ण नहीं हो पाया| संबंधित मामलों की न्याय की आस में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर जिलाधिकारी से न्याय की मांग की|