इगलास सीएचसी नर्स पूनम शर्मा की जिलाधिकारी ने की सेवा समाप्त —

उत्तर प्रदेश अलीगढ़__
इगलास सीएचसी नर्स पूनम शर्मा की जिलाधिकारी ने की सेवा समाप्त __
रिपोर्टः ___अजीत पाण्डेय
एसड़ीएम इगलास ने पूनम शर्मा के केविन व स्कूटी से बरामद की थी प्राइवेट दवाएं।
इगलास। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स पूनम शर्मा के केविन व स्कूटी में एसड़ीएम की छापामार कार्यवाही में भारी मात्रा में प्राइवेट दवाओं का जखीरा बरामद हुआ था। जिसमें सीएमओ व अधीनस्थों द्वारा डीएम को निलंबन की संस्तुति की रिपोर्ट प्रेषित की थी। वहीं स्टाफ नर्स पूनम शर्मा अगले दिन 10 जून को अस्पताल में हाजिरी लगाकर भाजपा के कार्यक्रम में सम्मिलित हुईं थीं। चली खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने स्टाफ नर्स पूनम शर्मा की सेवा समाप्त कर दी है। अभी अन्य पर भी कार्यवाही की जांच चल रही है। वहीं अस्पताल के समीप मेडिकल संचालक की भूमिका संदिग्ध नजर आयी थी, जिसमें अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में मेडिकल स्टोर संचालक का हाथ में दवा लेकर फोटो कैद हुआ था। विदित रहे कि आए दिन नर्स पूनम शर्मा का विवादितो में रहना आम बात रहा था। अभी कुछ दिन पहले प्रसव मामले में भी नर्स पूनम शर्मा की भूमिका संदिग्ध रही थी। पूनम शर्मा का भाजपा के माननीयों की शरण में जाना काम नहीं आया। अधिकारियों का कहना है अभी और जांच चल रही है अन्य पर भी कार्यवाही की जाएगी। लोगों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की है जो बहुत ही सराहनीय है। जिलाधिकारी ने की नर्स की सेवा समाप्त किया !!