ताजा खबरप्रतापगढ़

मुख्य विकास अधिकारी ने धान की क्राप कटिंग का ग्राम सराय बहेलिया में किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी ने धान की क्राप कटिंग का ग्राम सराय बहेलिया में किया निरीक्षण
———————–
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने खरीफ-2024 मौसम की मुख्य फसल धान की क्राप कटिंग का तहसील सदर के ग्राम सराय बहेलिया में निरीक्षण किया। ग्रामसभा में किसान के खेत में 10 मीटर के समबाहु त्रिभुज में क्राप कटिंग करायी गयी जिसमें कृषक कृष्णा नन्द वर्मा की क्राप कटिंग में 24.800 किग्रा0 वजन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्राप कटिंग के प्रयोगो के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किये जाते है जिससे जिले में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। उत्पादकता एवं उत्पादन तथा क्षतिपूर्ति के आंकलन के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत सी0सी0ई0एग्री ऐप के द्वारा क्राप कटिंग सम्पन्न करायी गयी। इस दौरान अपर सांख्यिकीय अधिकारी कलेक्ट्रेट करूणेश यादव, लेखपाल अक्षय यादव, कानूनगो श्रीकान्त, ग्राम प्रधान रानी, बीमाकर्मी अमित, योगेश, नीलेश सिंह व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
———————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button