
CM को रास्ते में दिखा अंधेरा तो अफसर तलब: एयरपोर्ट जाते समय अहिमामऊ के पास लाइट न जलने पर नाराज हुए मुख्यमंत्री
दरअसल, एयरपोर्ट जाते समय सीएम को अहिमामऊ पर अंधेरा दिखा तो मंडलायुक्त और डीएम समेत नगर निगम, एलडीए के अधिकारियों को फटकार लगाई। फटकार के बाद मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार और नगर निगम आयुक्त, एलडीए वीसी पहुंचकर शहीद पथ पर मार्ग प्रकाश अन्य विभाग के माध्यम से लाइट लगवा रहे हैं।