
उत्तर प्रदेश-
CM योगी ने की संचारी रोगों की स्थिति की समीक्षा, नियंत्रण के लिए दिए दिशा-निर्देश-
हर अस्पताल के लिए नियुक्त करें नोडल अधिकारी, हर शाम होगा निरीक्षण-CM
इस वर्ष 01 जनवरी से 07 सितंबर तक जापानी इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया व मलेरिया से एक भी मृत्यु नहीं..
निजी अस्पतालों को अनिवार्य रूप से देनी होगी संचारी रोगों से प्रभावित व्यक्तियों की जानकारी..
हॉटस्पॉट की स्थिति हो तो स्वयं पहुंचे नगर आयुक्त/अधिशाषी अधिकारी-CM
प्रतिदिन सुबह सैनीटाइज़ेशन व शाम को हो फॉगिंग-CM !!