ब्रेकिंग प्रतापगढ़।।
साठ -गांठ: टेरर फंडिंग के आरोपी को प्रतापगढ़ के सांसद ने पहनाई माला।
टाउन एरिया कार्यालय पहुंचे किया धन्यवाद और टेरर फंडिंग के आरोपी का सपा सांसद किया माल्यार्पण।
पृथ्वीगंज नगर पंचायत पहुंचे नवनिर्वाचित सपा सांसद एस पी पटेल ने स्थानीय लोगो का जताया आभार।
स्थानीय सपा नेताओं ने किया स्वागत तो सांसद एस पी सिंह पटेल ने माला पहनाकर टेरर फंडिंग के आरोपी संजय सरोज का जताया आभार।
विडियो हो रहा वायरल।
भगेसरा पृथ्वीगंज का रहने वाला संजय सरोज टेरर फंडिंग के आरोप में जेल की खा चुका है हवा।
आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के मामले में एटीएस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल, घर से बरामद हुए थे लाखों रुपये और दर्जनों एटीएम कार्ड।
राजनीति का थामा दामन तो अपनी भाभी को बनवा दिया पृथ्वीगंज टाउन एरिया का चेयरमैन।
चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के साथ फोटो वायरल कर सपाइयों ने उड़ाई थी धज्जियां।
अब चुनाव जीतने के बाद टेरर फंडिंग के आरोपी पर नवनिर्वाचित सपा सांसद क्यों हैं मेहरबान!
क्षेत्र में स्वागत कार्यक्रम के दौरान टाउन एरिया दफ्तर पहुंचकर संजय सरोज का आभार जताकर ,माल्यार्पण कर क्या संदेश देना चाहते है सांसद!
वायरल वीडियो पर गर्म हुई सियासत , सांसद की हो रही फजीहत!