मुलुंड में अडानी को जमीन देने के खिलाफ आंदोलन में कूदी कांग्रेस
मुलुंड में अडानी को जमीन देने के खिलाफ आंदोलन में कूदी कांग्रेस…
DCM और MLA को चश्मा भेज किया विरोध प्रदर्शन…
मुलुंड विरुद्ध अडानी अभियान का किया शुरुआत…
कांग्रेस ने मुलुंड में बजाया चुनावी बिगुल….
कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने संभाला मोर्चा…
दमदार 24न्यूज़ मुंबई संवाददाता,
धारावी के आड़ में मुलुंड सहित अन्य जगहों को सरकार द्वारा दिए जा रहे जमीन के खिलाफ एक नया मोड़ आते दिखाई दे रहा है। मुलुंड में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी ने आम नागरिकों को लेकर एक सभा का आयोजन किया। जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विधायक मिहिर कोटेचा को चश्मा भेजा है। उन्होंने कहा कि, लोकसभा में झूठे दावे कर मुलुंड की जनता को साथ विश्वासघात करने वाले नेता को हम चश्मा भेज रहे हैं । वह इस चश्मे को पहन कर देखें की उन्होंने जितना मुलुंडकरो से धारावी के अपात्र को बसाने के बहाने अडानी को 1 इंच जमीन न देने का वादा किया था।वो सब झूठे निकले । अब मुलुंड की करीब 58 एकड़ जमीन अदानी के झोली में दे रहे हैं। जिसका हम सब कड़ा विरोध करते हैं।
मुलुंड के विधायक मिहीर कोटेचा अपने आकाओं द्वारा मुलुंड को बर्बाद करने के लिए गए फैसले खिलाफ नहीं जा सकते लेकिन, हम अडानी के गुलाम नहीं है। इसलिए हम विरोध करते हैं। मुलुंड का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही काफी कमजोर है। बारिश में मुलुंड डूबता है। अब इतना अधिक लोड से मुलुंड के बुनियादी सुविधाएं खत्म हो जाएंगी। पहले से जो भी आंदोलन हो रहा है उसको हमारा पूरा समर्थन है। महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले भाजपा के इस पूरे निर्णय को हम निरस्त करवाएंगे।
आयोजन की मुख्य अतिथि सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि यह सिर्फ मुलुंड नहीं अपितु पूरे मुलुंड को लूटने की साजिश चल रही है। हमारी मविआ की सरकार आएगी तो हम धारवीकरों के साथ चल रहे इस षड्यंत्र को समाप्त करेंगे। धारावी के लोगों का पुनर्वसन हम धारावी में ही करेंगे। धारावी डेवलपमेंट के नाम पर अदानी को खैरात में दी जा रही मुलुंड सहित मुंबई की सभी जमीन का जीआर रद्द कर मुंबईकरों की जमीन बचाएंगे।
आपको बता दे इस सभा में मुलुंड कांग्रेस 6 ब्लॉक अध्यक्ष, सेवादल,एनएसयूआई, यूथकांग्रेस, इंटेक, सहित सैकड़ो की संख्या में मुलुंडकरों ने भाग लिया था। उनका कहना है जो हमारे जमीन की रक्षा करेगा वही हमारे मुलुंड पर राज करेगा। लोगों ने कहा महायुती व भाजपा सरकार द्वारा अडानी को दिए जा रहे मुलुंड की जमीन के फैसले का विरोध करते हैं। मुलुंड की एक इंच जमीन को अदानी को नहीं देने देंगे। हम इसका विरोध आगामी विधानसभा में अपने वोट के माध्यम से देंगे।