रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
DAMDAAR24 NEWS पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की लव स्टोरी इन दिनों चर्चा में है
. इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. सीमा पर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस की पैनी नजर है. इसी बीच उसको लेकर हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाभी तो अच्छी है, लेकिन उसके पीछे क्या है, उसके नैन-नक्श बता रहे हैं.
साध्वी प्राची ने कहा कि अभी शांत रहिए. मीडिया से निवेदन करूंगी कि जांच होने दो. इस मुद्दे पर बाद में बात करेंगे. प्यार करना बहुत अच्छी बात है, लेकिन प्यार में शातिरपन होना एक षड्यंत्र हो सकता है. ऐसे लोगों की जांच होनी चाहिए, जो षड्यंत्र करके भारत में घुस रहे हैं. भारत कोई धर्मशाला नहीं है. हिंदुस्तान में सब प्यार प्रेम से रह रहे हैं. हिंदुस्तान के खिलाफ षड्यंत्र कतई बर्दाश्त नहीं होगा.