ताजा खबरसुल्तानपुर
राममिलन धोबी पुत्र रामकिशुन की आबादी की जमीन हड़पना चाहते हैं दिलीप कुमार वा मनोज धोबी
राममिलन धोबी पुत्र रामकिशुन की आबादी की जमीन हड़पना चाहते हैं दिलीप कुमार वा मनोज धोबी
मामला जनपद सुल्तानपुर के ग्राम सभा भादा कोतवाली देहात का बताया जा रहा है । पीड़ित राममिलन धोबी पुत्र रामकिशुन का आरोप है कि उनके पटीदार दिलीप कुमार मनोज धोबी पुत्र रघई भादा सुल्तानपुर के निवासी हैं जो हमारी पुस्तैनी आबादी की जमीन हड़पना चाह रहे हैं जोकि न्यायालय में विचाराधीन भी है लेकिन प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है । पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर मदद की गुहार लगाई है ।