
LKG में पढ़ने वाला 5 साल का स्टूडेंट पहुंचा हाईकोर्ट: स्कूल के पास से शराब ठेका हटवाने के लिए दायर की PIL, कोर्ट ने मांगा जवाब
कानपुर चिड़ियाघर के पास स्थित स्कूल के बगल में खुले सरकारी शराब के ठेके के खिलाफ पांच साल के बच्चे ने जनहित याचिका दायर की है
स्कूल के बगल स्थित शराब के ठेके के बाहर आए दिन होने वाले शराबियों के हुड़दंग से परेशान बच्चा
बच्चे की जनहित याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर
हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब तलब भी कर लिया है
हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि स्कूल के बगल के शराब के ठेके का नवीनीकरण हर साल कैसे होता जा रहा है
यूपी सरकार को जवाब दाखिल करने के
लिए तीन हफ्ते की मोहलत दी गई है।