प्रतापगढ़/चिलबिला
दमदार 24न्यूज़ _
चिलबिला बाईपास का डीएम संजीव रंजन व एसपी डॉ अनिल कुमार ने किया निरीक्षण।
महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज रूट पर डीएम संजीव रंजन, एसपी डॉ अनिल कुमार लगातार जायज़ा लेकर, सम्बंधित को दे रहे आवश्यक दिशा-निर्देश।
कुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने के लिए सड़कों पर उतरे डीएम संजीव रंजन, एसपी डॉ अनिल कुमार।
चिलबिला में रूट डायवर्ट के सम्बन्ध में डीएम संजीव रंजन एसपी डॉ अनिल कुमार ने सीओ सिटी व यातायात प्रभारी शिव नारायण वैश्य, प्रशि सीओ शंशाक शेखर त्रिपाठी को यातायात के सम्बन्ध में दी जानकारी।