प्रयागराज __
दमदार 24न्यूज़ __
प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर उप निरीक्षक राजीव कुमार सिंह चौकी प्रभारी जीआरपी छिवकी थाना ने दलबल के साथ चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर जिले के रहने वाले दो वन जीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बरामद बैग व झोले से दुर्लभ प्रजाति के 14 कछुआ को बरामद किया। वहीं वन विभाग करछना रेंजर टीम को बुलाकर दोनों आरोपियों सहित 14 दुर्लभ प्रजाति के कछुआ को कार्रवाई करने के लिए सुपुर्द किया गया।