सुप्रीम कोर्ट में नेशनल ज्यूडिशियल म्यूजियम एंड आर्काइव के उद्घाटन के दौरान CJI ने AI वकील से पूछा- क्या भारत में मौत की सजा संवैधानिक है..
इसके जवाब में वकील की ड्रेस में खड़े AI वकील ने पहले दोनों हाथों को बांहों पर रखा, अंगुलियां चलाईं, कुछ सोचने की भाव-भंगिमाएं बनाईं। इसके बाद दोनों हाथ खोलकर जिरह करने के अंदाज में जवाब दिया- हां, भारत में मृत्युदंड संवैधानिक है, लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित बहुत कम मामलों के लिए रिजर्व है। जघन्य अपराध के मामलों में ऐसी सजा का प्रावधान है।
AI वकील से ऐसा सटीक जवाब सुनकर CJI चंद्रचूड़ ने वहां मौजूद अन्य जजों की ओर देखा और मुस्कुरा दिए। CJI और AI वकील के सवाल-जवाब का वीडियो भी सामने आया है।