जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं
जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं,
शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता कल्लू निवासी ग्राम धनीपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी अपनी भूमिधरी भूमि में अपना घर बनाकर रह रहा है किन्तु पिन्टू कोरी, बबलू कोरी, रोहित कोरी, निर्मला कोरी आये दिन प्रार्थी की भूमिधरी भूमि में जबरन कब्जा कर रहे है, प्रार्थी के घर के सामने गोबर फेक रहे है, जबरन भैस बांध रहे है, प्रार्थी द्वारा रोकने पर आमादा फौजदारी हो जाते है, जान से मारने की धमकी देते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसएचओ कोतवाली देहात को निर्देशित किया है कि मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कर आख्या उपलब्ध कराये