उत्तर प्रदेशताजा खबर

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं

जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की सुनी समस्याएं,

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता शिवेन्द्र बहादुर सिंह निवासी सुजाखर थाना सांगीपुर ने शिकायत किया कि प्रार्थी की भूमिधरी जमीन को प्रार्थी के पट्टीदार जबरन अतिक्रमण कर रहें है इस हेतु राजस्व व चकबन्दी की संयुक्त टीम गठित कर समस्या का समुचित समाधान करायें जिस पर जिलाधिकारी ने एसओसी चकबन्दी व उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर नियमानुसार निस्तारण करायें और पुलिस बल का भी सहयोग लें। शिकायतकर्ता दिनेश कुमार मिश्र निवासी पूरेकेवल मजरा लोहंगपट्टी ने शिकायत किया कि प्रार्थी का इण्डिया मार्का हैण्डपम्प लगभग एक माह पूर्व खराब हो गया है और प्रधान द्वारा नही बनवाया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी सण्ड़वा चन्द्रिका को निर्देशित किया है कि ग्राम प्रधान को नल मरम्मत कराने का निर्देश दें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button