ब्रेकिंग प्रतापगढ़
उत्साह बना जानलेवा अलम के जुलुस मे चल रहा युवक रेलवे के हाई वोल्टेज तार की चपेट मे आकर झुलसा अस्पताल मे हुयी मौत।
मझिलगांव के मियां का पुरवा का रहने वाला युवक उत्साह मे रेलवे के तार से अपने हाथ मे पकड़ रखा लोहे का डंडा छू गया।
हाई वोल्टेज तार से निकली बिजली ने उसे झुलसा दिया साथी उसे लेकर कुण्डा सीएचसी भागे जहाँ डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत से पसरा सन्नाटा सारे जुलुस शांति पूर्ण ढंग से ताजिया दफन करके वापस अपने गांव गये।
उत्साह युवक के लिए बन गया जानलेवा परिजनों मे पसरा मातम, थोड़ी से सावधानी बन गयी जानलेवा।
घटना की सूचना पाकर एडीशनल एसपी पश्चिमी संजय राय और एसडीएम कुंडा भरत राम, सीओ कुंडा अजीत कुमार सिंह मौके पर पहुचे।।