उत्तर प्रदेशताजा खबर
थाना फतेहपुर में दलालों का प्रवेश वर्जित थाना प्रभारी के फरमान से दलालों में खलबल
सहारनपुर–दमदार 24 न्यूज
सहारनपुर
थाना फतेहपुर में दलालों का प्रवेश वर्जित
थाना प्रभारी के फरमान से दलालों में खलबल
फतेहपुर के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा एक बड़ी पहल करते हुए आज एक फरमान थाना परिसर की दीवार पर चस्पा करते हुए दलालों को सख्त संदेश दिया हैं।
थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने थाने की दीवार पर जो संदेश लिखा हैं उसको देख पुलिस के नाम पर पैसा लेने वालों दलाल किस्म के लोगो में खलबली मच गई हैं।
थाना प्रभारी ने थाने में दलालों का प्रवेश वर्जित का फरमान चस्पा कर दिया हैं।
जिसको लेकर क्षेत्रवासियो में भी थाना प्रभारी के फरमान को लेकर चर्चा बनी हुई हैं।
वही लोगो से पुलिस के नाम पर पैसा खाना वाले दलाल किस्म के लोगों में खलबली मची हुई हैं।।