उत्तर प्रदेशताजा खबर
जमीन में पाइप डालने को लेकर गजरिया गांव में हुई मारपीट पांच घायल

थाना पट्टी
गजरिया मिश्रौली
जमीन में पाइप डालने को लेकर गजरिया गांव में हुई मारपीट पांच घायल
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गजरिया गांव में जमीन में पाइप डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट में जहां एक पक्ष से रामपाल मिश्र 72 वर्ष, शिवकुमार 56 वर्ष, सरोज मिश्रा 52 वर्ष, बिंदु मिश्रा 40 वर्ष, कोमल मिश्रा 21 वर्ष को चोटे आई है। 5 घायलों में तीन की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें समुचित उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।