उत्तर प्रदेशताजा खबर

प्रतापगढ़ जनपद में शासन प्रशासन सुस्त ॥आपराधिक गतिविधियाँ चरम पर चल रही है

ब्रेकिंग न्यूज
विश्वनाथगंज प्रतापगढ़

दमदार 24न्यूज़ __

प्रतापगढ़ जनपद में शासन प्रशासन सुस्त ॥आपराधिक गतिविधियाँ चरम पर चल रही है

दरअसल आज दिनांक 07/12/2024 शशि भूषण मिश्र सुत श्री राम सेवक मिश्र पूरे नियादर अपनी दुकान पर बाहर बैठे हुए थे तभी लगभग 2:30 बजे बाईक से तीन अज्ञात लोग आये सामान लेने जैसे ही सामान देने के लिए दुकान के अंदर गये तब मौके का फायदा उठा कर तीनो अज्ञात लोग दुकान के अंदर घुस कर शशि भूषण मिश्र के ऊपर पिस्टल लगाकर गल्ले मे से जितना पैसा रुपया था व लीटर सरसो के तेल का 6 बोतल व काजू , बादाम , किसमिस का डिब्बा लेकर जाते जाते पिस्टल की बट मारे भी है और धमकी दिए कि जांच व सभी केश रफा-दफा कर दो नही तो आज छोड रहा हूं इसके बाद सीधे गोली मार दूंगा ऐसा कहकर रूपया , समान , मोबाइल लेकर फरार हो गये तब किसी के अपने लडके अरविन्द कुमार मिश्रा ( रिम्पू ) बुलाए चौकी प्रभारी शनि देव अवगत कराया गया तब मौके की जांच करने चौकी प्रभारी पहुंचे मौका मोयना करके कार्यवाही करने का आश्वाशन दे कर चले गये ॥

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button