सरकारी कर्मचारी ने पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई, दबंगों द्वारा ज़मीन पर कब्जे का आरोप
सरकारी कर्मचारी ने पुलिस कमिश्नर और डीजीपी से सुरक्षा की गुहार लगाई, दबंगों द्वारा ज़मीन पर कब्जे का आरोप
प्रयागराज में जिला पंचायत राज कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ सहायक कार्तिकेय कान्त बिन्द ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके द्वारा लोन लेकर खरीदी गई जमीन पर कुछ दबंग लोग, जिनमें संजय यादव और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं, जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
कार्तिकेय कान्त बिन्द ने बताया कि 2 सितंबर 2024 को संजय यादव और उनके साथियों ने उनके प्लॉट की बाउंड्री तोड़कर जबरन दरवाजा लगा लिया। उनकी पत्नी द्वारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद उन्होंने थाना झूसी में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन आरोपी निर्माण कार्य जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं।
कार्तिकेय ने पत्र में आरोपियों को दबंग और भूमाफिया बताते हुए कहा कि वे और उनका परिवार भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।