सूरत _
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आशा अवॉर्ड से सम्मानित हुईं हंसा महेंदर __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अरुण सिँह की ख़ास रिपोर्ट __
आशा अवॉर्ड से सम्मानित हंसा महेंदर को प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का सम्मानित चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
दरअसल भारत सरकार महिला सशक्तिकरण पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुये आशा अवार्ड के अन्तर्गत अधिकतम महिलाओं का सम्मान कराकर उनका हौसला बढ़ा रहा है
प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट सूरत इकाई अध्यक्ष अरुण सिँह उपाध्यक्ष राजेश सिँह संवाददाता शैलेश पाण्डेय आदि हंसा महेंदर के निजि आवास जो साईं दर्शन सोसायटी बरेली तालुका पलसाना जिला सूरत में पहुँचकर उनको प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट का चिह् व पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिये