बहुत ही दुखद घटना
दमदार 24न्यूज़ _
कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS अधिकारी हर्षवर्धन अपनी सरकारी कार से अपनी पहली पोस्टिंग का चार्ज लेने के लिए मैसूर से हासन जा रहे थे. उसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनके साथ दुर्घटना हो गई .
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रेस्क्यू किया. और हासन के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. फिर हालत बिगड़ता देख उन्हें ग्रीन कॉरिडोर (जीरो ट्रैफिक) के माध्यम से बेंगलुरु ले जाने की व्यवस्था की गई. लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में ड्राइवर मंजे गौड़ा को मामूली चोट आई है. और उनका हासन के अस्पताल में इलाज चल रहा है.