उत्तर प्रदेशताजा खबर

एमडीपीजी कालेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन

एमडीपीजी कालेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का किया गया आयोजन,
———————
हिन्दी भाषा भारतीयों को जोड़ने वाली एकता की महत्वपूर्ण कड़ी है-न्यायमूर्ति नीरज तिवारी
———————
प्रतापगढ़। जनपद के एमडीपीजी कालेज में हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के माननीय न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने दीप प्रज्जवलित व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अर्चना तिवारी, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, दर्शनशास्त्र विभाग इ0वि0वि0 इलाहाबाद के अध्यक्ष प्रो0 ऋषिकान्त पाण्डेय, एमडीपीजी कालेज के अध्यक्ष प्रमन मिश्रा, एमडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा0 अरविन्द मिश्र, जनपद हिन्दी साहित्य सम्मेलन के आनन्द कुमार पाण्डेय सहित अधिवक्तागण, सम्भ्रान्त नागरिक व अध्यापकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने ‘‘काव्योपवन’’ एवं ‘‘भारतीय संस्कृति में राम’’ नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।
हिन्दी दिवस के अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है, हम सब मिलकर अपनी भाषा के प्रति अपना प्रेम और मजबूत करें इसके प्रसार के लिये काम करने का संकल्प ले। हिन्दी भाषा को पूरे देश में फैलाने का कार्य करें, हिन्दी भाषा का आसानी से समझा जा सकता है। हिंदी भाषा भारत की एकता की मजबूत कड़ी है। यह हम भारतवासियों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करती है। यह हमारी पहचान का मजबूत आधार है। किसी भी देश की भाषा उसकी पहचान होती है और हिंदी हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हिंदी से हम अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं। यह भाषा हमें एक-दूसरे से जोड़ती है और हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने में मदद करती है। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने कहा कि हिन्दी भाषा के प्रचार प्रसार के लिये हम सबका दायित्व है कि हिन्दी भाषा को अपने व्यवहारिक प्रयोग में लाये जिससे इसका निरन्तर विकास होता रहे। इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
————————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button