ह्यूमनवांटेज सोशल राइट फेडरेशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
ह्यूमनवांटेज सोशल राइट फेडरेशन ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
पट्टी। ह्यूमनवांटेज सोशल राइट फेडरेशन के जिला प्रभारी बिन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद को सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से जनपद हाथरस के धौरपुर गांव निवासी योगेश उपाध्याय की बिना कारण ही धमकाते हुए गैंगेस्टर पेशेवर अपराधी जीतू ठाकुर अपने अन्य अपराधी साथियों के साथ मिलकर नृशंस हत्या कर दी थी। जिसमें मुख्य अपराधी जीतू ठाकुर को अभी तक गिरफ्तार भी नहीं कर पाई। जानकारी के अनुसार जुगुल किशोर तिवारी IPS जो कि वर्तमान में उप महानिरीक्षक फायर बिग्रेड उत्तर प्रदेश हैं मानवीय दृष्टिकोण रख पीड़ित परिवार को शोक संवेदना/श्रद्धांजलि व्यक्त करने इस परिवार के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने परिवार के छोटे-छोटे बच्चे व परिजनों को धैर्य और ढांढ़स बंधाया। जुगुल किशोर तिवारी विगत 30 वर्षों की सेवा में दो बार अति सम्माननीय राष्ट्रपति पदक भी प्राप्त कर चुके हैं और बहुत ही कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, न्याय प्रिय और तेज तर्रार श्रेष्ठ अधिकारी हैं। इस सम्बन्ध में उल्लेख है कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को अभी तक कोई भी सांत्वना सहायता तक नहीं प्रदान कराई गयी है और एक अधिकारी जो वहां पहुंच कर सरकार, शासन प्रशासन का मान बढ़ा रहे हैं उन्हें प्रशंसित करने के बजाय गलत तरीके से निलम्बित कर दिया गया जो कि ऐसे अधिकारी के लिए, प्रत्येक जन मानस, समाज और सम्पूर्ण भारत को कलंकित करने वाला कार्य किया है। ऐसे में ह्यूमनवांटेज सोशल राइट फेडरेशन के जिला प्रभारी बिन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद को सौंपा। ज्ञापन में जुगुल किशोर तिवारी का निलंबन निरस्त कराने व महत्वपूर्ण पद पर बहाली कराने की मांग की गई है।
इस दौरान एडवोकेट रजनीश पाण्डेय, अनिल सिंह, अम्बरीश तिवारी, वरुण शुक्ला, अनुज मिश्रा, सूरज सिंह, विवेक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।