
IAS नवीन तंवर सस्पेंड !!
ब्यूरोकेसी में भी अजब गज़ब के अफ़सर है जो ऐसा ऐसा कांड कर बैठने है कि आँखों देखी और कानों सुनी बात पर भी यक़ीन नही होता है उसी में एक नाम IAS नवीन तंवर 2019 बैच का है जो दूसरे की जगह इम्तेहान देते हुए पकड़े गये जिसकी वजह से उन्हें सस्पेंड होना पड़ा।
IAS नवीन तंवर 2019 बैच के IAS अफसर हैं। अभी उनकी तैनाती चंबा के ADC के तौर पर की गई थी। सस्पेंड किए जाने के बाद उन्हें शिमला सचिवालय स्थित हेडक्वार्टर में तैनात कर दिया गया है। हम आपको बता दे 13 दिसंबर 2014 को उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले IAS नवीन तंवर गाजियाबाद के गोविंदपुरम स्थित आइडियल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में क्लर्क भर्ती परीक्षा देने पहुंचे थे यह परीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (IBPS) क्लर्क भर्ती के लिए थी। CBI ने तब नवीन को अमित सिंह की जगह पर पेपर देते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें 3 साल की सज़ा और 50 हज़ार ₹ का जुर्माना कोर्ट ने लगाया है